Dastak Hindustan

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 398 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

दिल्ली :- राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 398 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वीडियो ड्रोन कैमरा से लिया गया है। दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने की कवायद कर रही है। वहीं अब दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्‍ली में प्रदूषण कम करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश करवाई जाएगी।

दिल्‍ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया दिल्‍ली में अगले दो-तीन दिन तक हवा की गति में ठहराव होगा जिसके बाद हवा की ग‍ति बढ़ने की संभावना है। इससे दिल्‍ली में वायु प्रदूषण में सुधार होने की उम्‍मीद है।

गोपाल राय ने आर्टिफिशियन बारिश के बारे में कहा अगले दो तीन दिनों तक वायु प्रदूषण के स्‍तर का निरीक्षण किया जाएगा जिसके बाद दिल्‍ली सरकार आर्टीफिशियल बारिश पर निर्णय लेगी।

पर्यावरण मंत्री ने कहा अगले तीन दिनों तक प्रदूषण के स्‍तर को देखा जाएगा अगर प्रदूषण का स्‍तर गंभीर+ की ओर बढ़ता है तो दिल्‍ली में निश्चित तौर पर ऑड-इवन या आर्टिफिशियल बारिश पर फैसला लिया जाएगा।

वहीं यमुना नदी के प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “यमुना का हाल बेहाल हो गया है। नाले का पानी यमुना में जाता है। पानी को साफ करने की व्यवस्था नहीं है। सारी गंदगी को यमुना में डाली जा रही है। इसी कारण यमुना में प्रदूषण हो रहा है। शायद जो भी दिल्ली के मालिक हैं वे इस अव्यवस्था से अवगत नहीं हैं। अगर वे शीशमहल से बाहर निकलते तो उन्हें सब दिखाई देता कि दिल्ली के क्या हाल हैं।”

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *