Dastak Hindustan

वैश्विक दबाव के कारण ही गिर रहा घरेलू शेयर बाजार

नई दिल्ली :- वैश्विक दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार आज 1 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती 20 मिनट की खरीदारी के बाद बाजार पर लगभग पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स 1.18 प्रतिशत और निफ्टी 1.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज की गिरावट के कारण सेंसेक्स 67 हजार अंक और निफ्टी 20 हजार अंक के स्तर से नीचे पहुंच गए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार में चौतरफा बिकवाली होती रही। यूटिलिटी और पावर सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। फाइनेंशियल, कमोडिटी, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। मेटल, बैंक और रियल्टी इंडेक्स में आज 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज चौतरफा बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने आज 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 322.66 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 323 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज के कारोबार में बीएसई में 3,803 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,555 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,103 शेयरों में गिरावट का रुख रहा वहीं 145 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,035 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 660 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,375 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 516.66 अंक की कमजोरी के साथ 67,080.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश की जिससे ये सूचकांक 200 अंक से अधिक की रिकवरी करके 67,294.6 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने जाने की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आई चली गई। शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 868.70 अंक टूट कर 66,728.114 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 796 अंक की कमजोरी के साथ 66,800.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *