Dastak Hindustan

महिला आरक्षण से जुड़े बिल पर आज राज्य सभा में होगी चर्चा

नई दिल्ली:- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया है कि महिला आरक्षण से जुड़े बिल‌ नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर आज राज्य सभा में चर्चा होगी। मेघवाल ने बताया कि कल ऐतिहासिक समर्थन के साथ लोक सभा ने इस बिल को पास किया इसके लिए हम समर्थन देने वाले सभी सांसदों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

राज्य सभा में इस बिल को लाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कानून मंत्री ने बताया कि क्योंकि कल लोक सभा में देर हो गई थी इसलिए आज राज्य सभा में महिला आरक्षण से जुड़े बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम को सप्लीमेंट्री बिजनेस के जरिए लाया जाएगा और इसपर दिन भर चर्चा होगी।

आपको बता दें कि लोक सभा और देश की विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023  128 वां संविधान संशोधन को बुधवार को लोक सभा ने भारी बहुमत के साथ पारित कर दिया था। बिल के पक्ष में लोक सभा के 454 सांसदों ने वोट दिया वहीं 2 सांसदों ने बिल के खिलाफ अपना वोट दिया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *