Dastak Hindustan

मीरजापुर में मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन

मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 19 सितम्बर 2023- मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस ने विकासखंड सिटी के चैसा मोड भिसकुरी स्थित सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। जो उत्तर प्रदेश में प्रथम केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का संचालन संकुल स्तरीय संघ द्वारा किया जाएगा।

ट्रेनिंग का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रशिक्षण इस ट्रेनिंग सेंटर में होगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा इस प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था यथा भोजन, रहना, खाना आदि उन्हीं के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, उपयुक्त मनरेगा मो0 नफीस उपस्थित रहे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *