Dastak Hindustan

मिर्जापुर में बारावफात त्यौहार के मद्देनजर चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर से तारा त्रिपाठी के स्पेशल रिपोर्ट

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- बारावफात त्यौहार को लेकर नगर चौकी परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक ने पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें कोई भी नई परंपरा न डालने की हिदायत दी गई। बारावफात का जुलूस 28 सितंबर को निकाला जाना है।

जिसके लिए मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने दोनों वर्ग के लोगों को पीस कमेटी में बुलाया। सभी ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने का संकल्प लिया। बैठक में आये लोगों ने बिजली, पानी साफ – सफाई, सहित अन्य विभागों के सक्षम अधिकारियों को बताया। प्रभारी निरीक्षक ने व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के त्यौहार पर खलल डालने वाले के खिलाफ, उचित कार्यवाही की जाएगी। और बताया कि बारावफात त्यौहार के दिन 100 वालंटियर बनाने की चर्चा की गई। नगर चौकी प्रभारी मनोज राय ने कहा कि कोई भी नई परंपरा न डाली जाए, जिसमे जुलूस निकालने में कोई व्यवधान हो पाए।

वही 20 सितंबर को दुर्गा जी मन्दिर पर कजरहवा मेला में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि, इत्तेहादुल मुस्लिम कमेटी सदर बबलू खां, सिद्धार्थ सिंह, फेकई, नीरज पाण्डेय, कुमुद सिंह, स्वेता सिंह, प्रेम केशरी, सुभाष सोनकर, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *