वराणसी ब्यूरो :- वाराणसी चौकाघाट के पास पुलिस मुुठभेड़ में 20 हजार का इनामी सिक्की पटेल घायल, ट्रामा सेंटर रेफर बीस हजार के इनामी बदमाश सिक्की पटेल को पुलिस ने राडार पर लिया और लोकेशन मिलने के बाद बदमाश को चौकाघाट के पास घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने ललकारा तो सिक्की ने भी उधर से पुलिस को चुनौती दी। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश बाइक से गिरकर घायल हो गया।वाराणसी, इंटरनेट डेस्क। पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था लागू होने के बाद अब वाराणसी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए मुहिम पर है। आए दिन गिरोहों के पर्दाफास से लेकर मुठभेड़ तक से पुलिस हिचक नहीं रही है।
वहीं मुठभेड़ स्थल पर पुलिस टीम और अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ ही मुठभेड़ के बारे में संबंधित टीम से जानकारी भी हासिल की। पुलिस के अनुसार रात आठ बजे के करीब पुलिस ने आरोपित की पहचान कर पीछा करना शुरू किया और थोड़ी देर बाद चौकाघाट और सिटी स्टेशन के बीच पुलिस ने बदमाश को घेर लिया और चेतावनी के बीच गोली चलने से क्षेत्र में दहशत भी व्याप्त हो गई। पुलिस के अनुसार सिक्की पटेल 20 हजार का इनामी है। उसके पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने मंडलीय अस्पताल उसे जल्द ही पहुंचाया जहांं पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बदमाश सिक्की पटेल (42) निवासी औरंगाबाद की कई मामलों में पुलिस को तलाश थी। डाक्टरों ने बताया कि बदमाश सिक्की पटेल के बाएं पैर में गोली लगी है, हालत थोड़ी गंभीर होने की वजह से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।