पंजाब ब्यूरो :- नवजोत सिंह सिद्धू ने कल स्तीफा दिया है जो कि अभी तक मंजूर नही किया गया है बताया जा रहा है कि छोटी मोटी गलतियां है जिन्हें दूर किया जायेगा। सिद्धू के स्तीफ़े के बाद स्तीफों का सिलसिला जारी। एक के बाद एक कई जो सिद्धू के समर्थक बने हुए हैं उन्होंने स्तीफा देना शुरू कर दिया है । योगिंदर घींगरा ने दिया महासचिव के पद से स्तीफा। तथा बता दे कि गौतम सेठ ने भी स्तीफा दे दिया है।