अफगानिस्तान:- अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक दिन पहले ही तालिबान (Taliban) ने सत्ता में आने की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई थी। अब सोमवार को खोस्त शहर (Khost City) के एक होटल पर हवाई हमला किया गया हैं।
हालांकि अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। यह होटल पाकिस्तानी (Pakistani) तालिबान (Taliban) के हाफिज गुल बहादुर गुट (Hafiz Gul Bahadur faction) के लड़ाकों का ठिकाना था, जहां अक्सर इस गुट के लोग होटल में जाया करते थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में ग्रुप के लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है। दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक हमले को लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी (Pakistani) तालिबान (Taliban) के हाफिज गुल बहादुर गुट (Hafiz Gul Bahadur faction) के लड़ाकों का यह होटल ठिकाना था। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में तालिबान (Taliban) की वापसी के बाद से आईएसआईएस (ISIS) के साथ संघर्ष लगातार चल रहा है। अब तक हिंसक वारदातों की कई घटनाएं हो चुकी है। खुद तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में कई पाबंदियां लगाई हैं और खास तौर पर महिलाओं की शिक्षा और अधिकारों को बेहद सीमित कर दिया है। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on Facebook