सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में वकीलों की गोली मारकर हो रही हत्या की घटना को लेकर सोमवार को यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में जुलूस की शक्ल में चक्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों के कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में वकीलों ने जुलूस की शक्ल में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया और प्रदेश भर में अधिवक्ताओं की गोली मारकर हो रही हत्या पर आक्रोश जाहिर करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री आनंद कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, दिनेश दत्त पाठक, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, राजीव कुमार सिंह गौतम, सूरज वर्मा, अरुण कुमार सिंघल, आर एस चौधरी , जय शकर तिवारी, रोशन लाल यादव आदि अधिवक्ता शामिल रहे। उधर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें पवन कुमार सिंह, अतुल पटेल, वीपी सिंह आदि अधिवक्ता शामिल है।