Dastak Hindustan

सहारनपुर में करंट लगने से 7 वर्षी बच्चे की हुई मौत

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश):- सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला चरवरबाजदारान में बीती देर रात एक सात वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोज के सात वर्षीय पुत्र अयान की विद्युत विभाग के खंबे से करंट लगने से मौत हो गई। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

बीएसपी नेता इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे

बच्चे की मौत पर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। घर पर मचा कोहराम जबकि क्षेत्र में बच्चे की मौत को लेकर माहौल गमगीन हैं। घटना की सूचना पर बीएसपी नेता इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे और बच्चे की मौत पर अफसोस व्यक्त किया।

विद्युत विभाग की दिखी लापरवाही

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के लगाए गए खम्बो की हालत खस्ताहाल हैं। घरों में विद्युत सप्लाई के तार भी कटी हालत में लटक रहते हैं जिसकी वजह से खम्बो में करंट आ जाता हैं। लेकिन विद्युत विभाग इस और कोई ध्यान नहीं देता हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही दिखी।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें 

Follow us on Facebook 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *