Dastak Hindustan

नोएडा सेक्टर 88 में एक निजी कंपनी में लगी आग

नोएडा (उत्तर प्रदेश):- नोएडा सेक्टर 88 में एक निजी कंपनी में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। कंपनी में लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा सेक्टर-88 में एक निजी कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया था। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। साथ ही अधिकारी ने बताया कि इस मामले में किसी के भी घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

इसकी सूचना लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अभी मौके पर मौजूद है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाहर लगे ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग के चलते आग लगी।

गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया की आज सुबह करीब 7:30 बजे नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में बी 120 सेक्टर 88 में एक कंपनी के वेयरहाउस में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। किसी के अंदर होने की और फसने की सूचना नहीं मिली है।

 

प्राथमिक जांच में पता चला है कि कंपनी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी थी। फिलहाल अब आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Follow us on Facebook

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *