देहरादून (उत्तराखंड):- पहाड़ी राज्यों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारी से भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में हाहाकार की स्थिति है। पहाड़ों पर लैंडस्लाइड, इमारतों के ढहने और रास्तों के नदियों के साथ बहने का सिलसिला जारी है। हाल ही में बारिश से एक कॉलेज के ढहने का वीडियो सामने आया है।
सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार रात को भीषण से भीषण बारिश हुई। इसके कारण उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी और हरिद्वार में भारी तबाही देखने को मिली है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एएनआई को बताया कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
12 अगस्त के बाद से विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा हुई है। सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। चमोली और उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव की स्थिति है। डीजीपी ने बताया कि हम सभी लोगों से पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील कर रहे हैं।
उत्तराखंड में पौडी गढ़वाल के श्रीनगर में कल रात से लगातार बारिश से अलकनंदा नदी पूरे उफान पर है। चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भी भारी नुकसान हुआ है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एएनआई को बताया कि पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
follow us on Facebook