अहमदाबाद (गुजरात) : – अहमदाबाद कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई की अगली तारीख 6 जुलाई तय की है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुजरातियों को ‘ठग’ कहने के मामले में अब उनके खिलाफ 28 जून को अगली सुनवाई होगी। इस सुनवाई में तय होगा कि उन्हें कोर्ट में हाजिर होना है या नहीं। एक बयान के दौरान उन्होंने गुजरातियों को ठग बता दिया था जिसके बाद कारोबारी ने केस दर्ज कराया था।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर मानहानि केस में आज अहमदाबाद की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की है। पिछली सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। बता दें कि तेजस्वी यादव ने मेहुल चौकसी पर बोलते हुए गुजरात के लोगों का अपमान किया था। साथ ही कहा था कि गुजराती ठग होते हैं।
जिसके बाद अहमदाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने इसी बयान के आधार पर 26 अप्रैल को मानहानि का केस दाखिल किया था। जिसके बाद से ही इस मामले में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में जज डीजे परमार इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। जिसपर आज फैसला आना था। लेकिन अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की है। बता दें कि अब तक इस मामले में पांच बार सुनवाई हो चुकी हैं।
अब तक क्या हुआ?
तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर मानहानि के इस केस में पहली सुनवाई 1 मई और दूसरी 8 और तीसरी सुनवाई 20 मई को हुई थी। इसमें सबूतों की जांच और गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। इस प्रक्रिया में कोर्ट में टीवी चैनल की तरफ से भी एक सीडी दी गई है। जिसको आधार बनाकर शिकायतकर्ता ने मामला दर्ज कराया है। अब तक इस मामले में शिकायतकर्ता हरेश मेहता की तरफ से करीब आठ गवाहों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है। जिनका कहना है कि यादव के बयान से उनकी मानहानि हुई है।