Dastak Hindustan

दिल्ली के स्वतंत्र नगर में एक दंपति अपने घर के अंदर पाए गए मृत

नई दिल्ली :- दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वतंत्र नगर में एक दंपति अपने घर के अंदर मृत पाए गए। पुलिस की जानकारी के अनुसार, व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आगे बताया कि दंपति के बीच पिछले तीन दिनों से झगड़े हो रहे थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दंपति का 15 साल का बच्चा 

पुलिस ने बताया की आगे की कार्यवाही की जा जारी है। पड़ोस के लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि मृतक पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार झगड़ा हो रहा था। दोनों काफी सालों से शादीशुदा हैं और उनका 15 साल का बच्चा भी है।

दंपति के बीच पिछले तीन दिनों से झगड़े हो रहे थे

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो उसने देखा कि घर में पत्नी का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था जबकि पति का मृत शरीर फंदे पर लटका हुआ था। ऐसे में पुलिस यह मानकर चल रही है कि हो सकता है पहले पति ने पत्नी की हत्या की और फिर खुद को फांसी लगा ली।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *