लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- देश के सभी हिस्सों में 29 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं। लखनऊ में पुलिस द्वारा बकरीद के दिन कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
अति संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं
बकरीद के दिन सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ को पूरे चार जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है।अति संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं। जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों पर पीएसी और आरएएफ टीम पूरी तरह से तैनात रहेगी
DCP सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने मीडिया से बताया कि लखनऊ पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए
लखनऊ 94 ईदगाह और 1210 मस्जिद हैं। इसके लिए पुलिस अधिकारियों सहित PAC के 12 कंपनियों को तैनात किया गया है। ईदगाहों पर सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी रखी जाएगी।
29 जून को उत्तर प्रदेश में बकरीद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर करीब 6 पुलिस उपायुक्त, 10 अपर पुलिस आयुक्त, 48 महिला दारोगा, 21 सहायक पुलिस आयुक्त, 965 महिला सिपाही, 5 सीओ, 52 इंस्पेक्टर, 400 ट्रेनी दारोगा, 101 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 922 दारोगा, , 894 मुख्य आरक्षी, 3,375 सिपाही, 922 होमगार्ड, 12 कंपनी पीएसी, पुलिस मुख्यालय से दो एएसपी तैनात रहेंगे। ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़े इमामबाड़े के आसपास सीसी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी रखी जाएगी।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114