नई दिल्ली :- बीते एक हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी की गिरावट में रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कई शेयरों ने बीते हफ्ते काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर टॉप 10 शेयरों का रिटर्न देखा जाए तो यह काफी अच्छा रहा है।
छोटी बड़ी कंपनियों के इन टॉप 10 शेयरों का रिटर्न 30 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक का रहा है। इनमें कुछ कंपनियों का रेट तो 1 रुपये से भी कम का रहा है। आइये जानते हैं इन टॉप 10 कंपनियों के बारे में।
Gita Renew Energy का शेयर एक हफ्ते पहले 81.70 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 116.43 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 42.51 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Panorama Studios का शेयर एक हफ्ते पहले 191.55 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 268.20 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 40.02 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Vaarad Ventures का शेयर एक हफ्ते पहले 15.44 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 21.60 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 39.90 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Oil Country Tub का शेयर एक हफ्ते पहले 19.18 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 26.60 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 38.69 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Ishita Drugs का शेयर एक हफ्ते पहले 58.75 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 80.00 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 36.17 प्रतिशत की कमाई कराई है।
MSR India का शेयर एक हफ्ते पहले 8.14 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 11.00 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 35.14 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Indian Infotech का शेयर एक हफ्ते पहले 1.31 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 1.77 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 35.11 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Texel Industries का शेयर एक हफ्ते पहले 36.00 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 48.18 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 33.83 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Bright Outdoor Media का शेयर एक हफ्ते पहले 172.00 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 229.00 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 33.14 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Antony Waste Handling का शेयर एक हफ्ते पहले 252.80 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यह शेयर 335.05 रुपये का है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में ही 32.54 प्रतिशत की कमाई कराई है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114