कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के डाबग्राम इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार देर रात की है। इस हादसे को लेकर बीजेपी ने सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर आरोप लगाया है।
इस घटना पर पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह तब तक खत्म नहीं हो सकता है जब तक ममता बनर्जी सत्ता में है। टीएमसी या ममता को वोट न देना ही इसका एकमात्र उपाय है।
ममता बनर्जी पुलिस पर सीआरपीएफ को काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि हिंसा को थाना कंट्रोल करेगा या नहीं यह आदेश नहीं दिया गया है।
पहले चरण में 22 कंपनियों को तैनात किया गया है जिनके सीओ का नाम और नंबर भी दिया गया है। ये नाम और नंबर आम आदमी, सभी पार्टियों को भी दिया जाएगा।
अगर कुछ होगा तो थाना के अलावा सीओ के पास भी शिकायत किया जाएगा और सीओ को शिकायत दर्ज करना ही पड़ेगा क्योंकि यह हाईकोर्ट के खंडपीठ के आदेश से हुआ है।
उन्होंने कहा कि हिंसा संबंधित मामलों को देखने का काम केंद्रीय बलों का है। उन्होंने कहा कि हर थाने के सीओ को शिकायत मिलते ही उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
अगर किसी के बीच में रुकावट डाली तो उसके बाद कोर्ट में जाया जाएगा। ममता पुलिस ने हमेशा सीआरपीएफ को काम करने से रोका है और जब तक वह सत्ता में है ऐसा जारी रहेगा।
इस बीच, सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के विपक्षी नेता और भाजपा युवा नेता अमित जैन ने आरोप लगाया कि घटना सुनियोजित थी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में आग लगने से कई दस्तावेज, फर्नीचर और एक स्कूटर जलकर खाक हो गया और वे इस घटना के मद्देनजर शुक्रवार शाम को विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114