Dastak Hindustan

राजस्थान के 3 शहरों में बिपरजाॅय का कहर जारी, निगल गया पूरा परिवार

जयपुर (राजस्थान):- बिपरजॉय तूफान का असर बुधवार के दिन भी राजस्थान के तीन शहरों टोंक, अलवर और धौलपुर में बताया जा रहा है। तीनों जिलों में शाम तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया जा चुका है। लेकिन इस बीच अब अन्य शहरों में तूफान का असर खत्म हो गया है और इन जिलों में अब धीरे – धीरे बारिश का पानी निकल रहा है। ऐसे में अब राजस्थान के जालोर जिले से रौंगटे खड़े करने वाली खबर है। शहर में पानी निकलने के साथ ही अब लाशें निकल रही हैं। देर रात से बुधवार सुबह सवेरे तक चार लाशें तो पुलिस बरामद कर चुकी हैं। उनमें एक पूरा परिवार तक शामिल है।

 

जालोर में बिपरजॉय तूफान निगल गया पूरा परिवार

दरअसल राजस्थान में तूफान ने चार दिन पहले बाड़मेर जिले से प्रवेश किया था। वहां तबाही मचाने के बाद तूफान नजदीक ही जालोर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, राजसमंद जिलों में सक्रिय हो गया। इन जिलों में भी सबसे ज्यादा नुकसान जालोर जिले में हुआ। जालोर जिले के ग्रामीण इलाकों में कई गांव के गांव पानी में डूब गए और लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया। अब जब बारिश का पानी उतर रहा है तो लोग अपने घरों को संभाल रहे हैं। ऐसे में बिशनगढ़ थाना इलाके के मूडी गांव का मामला चौंकाने वाला है। गांव में एक खेत में दो कमरे बनाकर रहने वाले अर्जुन सिंह के लापता परिवार की लाशें मिली हैं।

कच्ची ईंटों का बना मकान नहीं झेल पाया बिपरजॉय का कहर

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिस मकान में अर्जुन सिंह रह रहा था वह कच्ची ईंटों से बना हुआ था। कच्ची ईंटों से बने मकान में प्लास्टर तक नहीं था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन दिन पहले जब तूफान आया तो मकान गिर गया और उसमें रहने वाला पूरा परिवार दब गया। ऐसे में बारिश के कारण खेतों और गांवों में पानी भर गया तो किसी को इसका अंदाजा नहीं रहा। देर शाम पानी उतरने पर इसका पता चला। देर रात लाशें बाहर निकाली गई हैं। आज सवेरे तक बेटी की तलाश की जारी रही।

इस तरह के अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *