Dastak Hindustan

रामेश्वरम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पानी में दिखा योग

तमिलनाडु (रामेश्वरम):- 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। लोगों में योग के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। जमीन से लेकर पानी तक लोगों ने योग किया। तमिलनाडु के रामेश्वरम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास नजारा देखने को मिला। यहां लोगों ने समुद्र तट पर पानी के अंदर योग किया। यह दृश्य लोगों को खूब भा रहा है विश्व भर में लोग योग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका से योग दिवस पर देशवासियों को खास संदेश दिया

वहीं अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका से योग दिवस पर देशवासियों को खास संदेश दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में योग किया। दरअलस, योग भारत की प्रचीन पद्धति है। इसका जनक महर्षि पतंजलि को माना जाता है। विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 से प्रारंभ हुआ था।

प्रधानमंत्री ने कहा जो जोड़ता है वो योग है

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी अमेरिका में मौजूद हैं। वहीं से उन्होंने देशवासियों को खास संदेश दिया। पीएम ने कहा कि हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है। इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

योग से जुड़ी आने जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *