Dastak Hindustan

सोनभद्र में अफरा-तफरी मचा रहे थे 3 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश ):-  सोनभद्र में अफरा-तफरी मचाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि तीनों युवक एक कार में नशे की हालत में आम जनमानस में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे थे और अफरा-तफरी मचा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल की और तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 18.06.23 को वाहन सं0 UP-64-R-0133 टाटा इंडिगो के चालक व उसके 02 अन्य साथियो द्वारा शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाते हुए करहिया बैरपान के बीच तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वाहन सं0 MP-20-CG-7531 व UP-14-BJ-0915 में जोरदार टक्कर मारते हुए भागने लगे जिसके सम्बन्ध में सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो टाटा इंडिगो कार संख्या UP-64-R-0133 के वाहन चालक द्वारा भागने का प्रयास किये किन्तु तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टक्कर मार दिये । इस कृत्य से आम जन मानस में अफरा-तफरी मच गयी जिसके सम्बन्ध में वाहन सं0 MP-20-CG-7531 में सवार श्री सन्तोष कुमार दुबे पुत्र श्री इन्द्रपाल दुबे निवासी वार्ड नं0-5 नेहरु नगर सिंगरौली(म0प्र0) की लिखित तहरीर पर थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/23 धारा 279, 332, 337, 353, 427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 19.06.23 को 1.गगन सिंह पुत्र अमोलक सिंह निवासी NCL colony MQ 323 थाना शक्तिनगर, सोनभद्र मूल पता दर्शनएम0एन0यू0 कालोनी मकान नं 191, ढिल्लो निवास, अमृतसर (UP-64-R-0133 के चालक ) 2. किसन कुमार सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी चिल्काडाड़ बस्ती, थाना शक्तिनगर सोनभद्र मूल पता भटारो, थाना करताहा, वैशाली बिहार 3. रामेश्वर सिंह पुत्र मनिराम सिंह B type खड़िया कालोनी, बलरामपुर, राज्य छत्तीसगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

 

*नामपता अभियुक्त* 

1.गगन सिंह पुत्र अमोलक सिंह NCL colony MQ 323 थाना शक्तिनगर सोनभद्र मूल पता दर्शनएम0एन0यू0 कालोनी मकान नं 191,ढिल्लो निवास,अमृतसर ।

2. किसन कुमार सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी अनिल पांडे के मकान में किराएदार चिल्काडाड़ बस्ती थाना शक्तिनगर सोनभद्र मूल पता भटारो थाना करताहा वैशाली बिहार ।

3. रामेश्वर सिंह पुत्र मनिराम सिंह B type खड़िया कालोनी बलरामपुर छत्तीसगढ़ ।

इस तरह के अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *