Dastak Hindustan

सेंसेक्स गिरकर 63,000 अंक के आया नीचे, निवेशकों के एक दिन में डूबे ₹17,000 करोड़

नई दिल्ली :- भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 15 जून को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 311 अंक लुढ़ककर 63,000 स्तर के नीचे आ गया। वहीं निफ्टी गिरकर 18,700 के नीचे बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 17,000 करोड़ रुपये घाट गई। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, रियल्टी, टेलीकॉम और आईटी शेयरों में देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर फार्मा और FMCG शेयरों में तेजी का रुख रहा। हालांकि ब्रॉडर मार्केट आज हरे निशान में रहे और बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.30% और 0.12% की बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 310.88 अंक या 0.49 फीसदी टूटकर 62,917.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 67.80 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 18,688.10 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों को 17,000 करोड़ का नुकसान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 जून को घटकर 290.72 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 14 जून को 290.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 17 हजार करोड़ रुपये घटा है।

या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 17 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में सबसे अधिक 1.12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), आईटीसी (ITC), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एशियन पेंट्स (Asian Paints)के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.64% से लेकर 1.01% तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए।

1,777 शेयरों में रही गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,664 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला।

इसमें से 1,748 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,777 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 139 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *