Dastak Hindustan

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उधमपुर में CRPF ने डॉग स्क्वाड को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया। CRPF में 137 बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार ने बताया कि हम श्रद्धालुओं के लिए यहां तैनात हैं। श्रद्धालुओं के लिए डरने की कोई बात नहीं है। हम यहां मुस्तैदी के साथ तैनात हैं।

बता दें कि चड़वाल मुख्य चौक में एक्सप्रेस वे के फ्लाईओवर का काम डबल शिफ्ट में चल रहा है। तरनाह नाला में भी अस्थायी वैकल्पिक रूट की भी तैयारी चल रही है, ताकि पुल पर जाम की स्थिति बनने पर एक तरफ से वाहनों को इस रूट से चलाया जा सके। इसी के साथ हाईवे के किनारे यात्रियों के लिए लगने वाले लगरों के सामने सड़क का काम जल्द पूरा करने के उद्देश्य से अर्थ वर्क का काम लगभग पूरा हो चुका है। छन्न अरोड़ियां में हर साल अमरनाथ यात्रियों के लिए जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल मोगा वालों की तरफ से विशाल लंगर का आयोजन किया जाता है।

इस बार क्या है खास 

यात्रा मार्ग पर विशेषकर काजीगुंड-पहलगाम-पवित्र गुफा मार्ग पर और गांदरबल-कंगन-सोनमर्ग- बालटाल-पवित्र गुफा और श्रीनगर-मलूरा-सफापोरा मार्ग पर ड्रोन भी इस्तेमाल किए जाएंगे। बालटाल से पवित्र गुफा तक और पहलगाम से पवित्र गुफा तक चिह्नित मार्गों पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की माउंटेनियरिंग टीम भी तैनात की जाएंगी। श्रद्धालुओं के वाहनों की निगरानी के लिए आरएफआइडी तकनीक का इस्तेमाल होगा। सुरक्षाबलों की विभिन्न टुकडियां हाइवे पर खोजी कुत्तों और जमीन में नीचे दबे विस्फोटकों का पता लगाने में समर्थ अत्याधुनिक सेंसरों के साथ नियमित अंतराल पर गश्त करेंगे।

एसडीपीओ धीरज कटोच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के चलते यातायात को सुचारू बनाए रखना चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसी के साथ तरनाह पुल पर जाम की समस्या के समाधान लिए यहां एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य करा रही कंपनियों के अधिकारियों से बात हुई है। पुल पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए पुल पर सड़क के बीच पोल लगाए जाएंगे, ताकि वाहन अपनी लेन में चलते रहें और जाम की स्थिति न बने।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *