मुम्बई ( महाराष्ट्र ):- बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज तीन साल पूरे हो गए हैं और फैंस अपने खास स्टार को आज पूरे दिन से याद कर रहे हैं।
आज के दिन ही सुशांत मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे । 14 जून, 2020 सुशांत की मौत की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। आज भी कई सितारे उनके साथ बिताए पलों को साझा कर उन्हें याद करते हैं। अभिनेता की पुण्यतिथि के अवसर पर कई सेलेब्स ने उन्हें याद किया। इस कड़ी में उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने भी एक वीडियो साझा करते हुए उन्हें याद किया है।
रिया और सुशांत का रोमांटिक वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उनकी याद में अपने इंस्टाग्राम पर एक एक्टर संग एक अनसीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रिया, सुशांत संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। वीडियो में रिया और सुशांत एक बड़े से पत्थर पर बैठे हुए हैं। इस दौरान रिया ने एक्टर को पीछे से हग किया हुआ है। इस दौरान दोनों काफी कोजी नजर आ रही हैं।
वीडियो में लिखा ‘काश तुम होते’
रिया और सुशांत एक बड़े सी चट्टान पर बैठे हुए हैं और रिया ने एक्टर को प्यार से पकड़ा हुआ है। दोनों किसी अनजान जगह पर रोमांटिक वेकेशन को एंजॉय कर रहे थे। रिया ने इस वीडियो में पिंक फ़्लॉइड का आइकॉनिक गाना ‘विश यू वेयर हियर’ भी एड किया है। वीडियो के लिए रिया ने ‘विश यू वर हियर’ सॉन्ग इस्तेमाल किया है, जिसका मतलब है कि काश तुम होते।
रिया के पोस्ट से भड़के फैंस
हालांकि रिया चक्रवर्ती के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स फिर से भड़क गए हैं। इस पर कमेंट्स कर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘क्यों ढोंग करती हो तुम’। एक लिखता है, ‘इतनी गंदगी फैलाने के बाद ऐसा पोस्ट करती है जैसे पीड़ित यही है’। एक ने लिखा, ‘पोज तो ऐसे कर रही हैं जैसे जीवन भर साथ रहेगी’।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें