गांधीनगर (गुजरात):- अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए CPRO पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक यह 15 जून को शाम के समय तट से टकराएगा। जिसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा तक होगी। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि चक्रवात बिपरजॉय कल यानी गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों के साथ ही पाकिस्तान के तटवर्ती इलाकों से भी टकरा सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के चलते 15 जून को कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
चक्रवात बिपरजोय को लेकर NDRF में जनरल डिप्टी चिकित्सा अधिकारी डॉ विरल चौधरी ने कहा कि हमारी कल तक 17 टीमें तैनात थीं और 2 टीमें रिज़र्व में थी।
आज उन दोनों टीमों को भी बुला लिया गया है। इन दोनों टीमों को नखत्राणा और भुज के लिए मूव किया है। लैंडफॉल से पहले हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं।
बिपरजॉय चक्रवात के मांडवी और नलिया, हॉटस्पॉट हैं। इसके लिए हमने जनता को जागरूक कर दिया है। इसके साथ ही SDRF और NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान चलाएगी। कच्छ में मांडवी समुद्र तट पर चक्रवात के मद्देनज़र सन्नाटा दिख रहा है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114