Dastak Hindustan

असंतुलित हो कर गिरा कापसहेड़ा से द्वारका की तरफ बन रहे फ्लाईओवर का एक हिस्सा

नई दिल्ली :- कापसहेड़ा से द्वारका की तरफ बन रहे फ्लाईओवर के एक हिस्से को क्रेन द्वारा ले जाया जा रहा था, उस समय उसका एक हिस्सा असंतुलित होकर गिर गया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना में राजस्थान के रहने वाले 35 वर्षिय अब्दुल रहमान की मृत्यु हुई है। कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज़ कर रहे हैं। साइट पर्यवेक्षक और साइट प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आइजीआइ एयरपोर्ट थाना इलाके में एक निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी गिरने से सड़क धंसने का मामला सामने आया है। जिसमें एक श्रमिक दब गया जिसे बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल के कर्मचारियों ने निकालकर अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

ये हादसा NH 48 पर दिल्ली के रजोकरी में शिवमूर्ति के सामने हुआ। फ्लाईओवर की स्लैब नीचे खड़ी एक जेसीबी पर जा गिरी। इस हादसे में जेसीबी चालक की मौत हो गई। फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से नीचे खड़ी जेसीबी चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है इस स्थान पर ट्रैफिक डायवर्ट किए हुए लगभग 90 दिन हो गए हैं। अभी इस फ्लाईओवर के निर्माण का काफी काम बाकी है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने फ्लाईओवर की ऊंचाई पर आपत्ति जताई है क्योंकि यह रनवे 29 के करीब है, जो दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन रनवे में से एक है।पहला अंडरपास वसंत कुंज सेक्टर सी से शुरू होगा और दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के नीचे से गुजरते हुए अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 को जोड़ेगा – जो हवाई अड्डे की चारदीवारी के समानांतर चलता है और द्वारका से जुड़ता है। यह 3.2 किलोमीटर लंबा होगा।

हादसे से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *