गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश):- डीएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद में 30 मई को नाबालिग बच्चे को बहला-फुसला कर धर्मांतरण कराने के मामले में नामजद अभियुक्त मौलवी अब्दुल रहमान और बद्दो उर्फ शाहनवाज को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इनके पास से मिले 2 फोन में 6 ईमेल आईडी मिले हैं। उसमें 1 ईमेल आईडी पर पाकिस्तान से कुछ मेल आना ज्ञात हुआ है। इनके फोन में लगभग 30 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, उसकी जांच कराई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (सिटी) निपुण अग्रवाल का कहना है कि मुम्बई से ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाकर पूछताछ की गई थी। जिसमें से दो ई-मेल आईडी इसने गेमिंग के लिए खरीदी थी। एक नई-मेल आईडी पर पाकिस्तान से कुछ ई-मेल आना ज्ञात हुआ है। साथ ही इसके फोन में पाकिस्तान के लगभग 30 नम्बर सेव होना मिला है। उनका कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है। इसके अलावा बद्दो के पास से बरामद सीपीयू व मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। अगर पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो इन पर एनएसए की कार्यवाही भी की जाएगी।
ठाणे पुलिस की सहायता से अभियुक्त बद्दो उर्फ शहनवाज की गिरफ्तारी कर ली गई थी। जिसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया था तथा उससे पूछताछ के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया था। जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कल ही न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।