गांधी नगर (गुजरात):- चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि तटीय गुजरात में गांधीधाम, वेरावल, ओखा, पोरबंदर जाने वाली ट्रेनों को अहमदाबाद, राजकोट और सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 13 जून से 15 जून के बीच करीब 95 ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने कहा कि 12 जून से कमजोर वर्गों में चलने वाली यात्री ट्रेनों की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ खतरनाक शक्ल धारण कर चुका है। ये अभी 165 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है लेकिन गुरुवार को जब ये कच्छ के जखाऊ बंदरगाह के पास गुजरेगा उस वक्त इसकी स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। इसकी वजह से गुजरात में रेड अलर्ट जारी है तो वहीं इसका असर मुंबई, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में दिखेगा और राजस्थान की ओर ये 16 जून तक पहुंचेगा। इस बड़ी खबर पर हमारी नजर बनी हुई है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114