नोएडा (उत्तर प्रदेश):- नोएडा की एक सोसाइटी में ड्रेस कोड का नया मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर हिमसागर अपार्टमेंट कि एक पत्र प्रसारित हो रहा है। उस पत्र में सोसाइटी के सचिव के हस्ताक्षर भी हैं। उसमें लिखा गया है कि सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहनकर बाहर न निकले।
आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें
सोसाइटी के कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिस पर सोसाइटी के सचिव की तरफ से एक आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया कि सोसाइटी के लोगों से अपेक्षा की जाती है कि आप सभी जब कभी सोसाइटी में भ्रमण करें तो आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें। आपके व्यवहार और पहनावे से किसी को आपत्ति ना हो
सोसाइटी के कुछ लोगों ने लुंगी व नाइटी पहनने वालों पर आपत्ति जताई
आपके व्यवहार से बच्चों पर भी असर पड़ता है। सोसाइटी में रहने वाले बच्चे भी आपसे ही सीखते हैं। सभी से आग्रह है कि लुंगी व नाइटी घर का पहनावा है। इसे पहनकर भ्रमण न करें। सोसाइटी के अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि सोसाइटी के कुछ लोगों ने लुंगी व नाइटी पहनने वालों पर आपत्ति की थी।
सोसाइट के सचिव ने कहा कि किसी से कोई जबरदस्ती नहीं है अगर सोसाइटी के लोगों को इस पर आपत्ति है तो जारी की गई सूचना को वापस ले लिया जाएगा।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114