नई दिल्ली:- एनसीपी के नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गई है। यह धमकी एक वेबसाइट के जरिए दी गई है। जिसकी जानकारी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने दी। इस मामले की कारवाही के लिए सुप्रिया मुंबई में कमिश्नर से मिली।
शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने पुलिस से मदद और न्याय की गुहार लगाई है। सुप्रिया ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए। बेटी सुप्रिया सुले अपने पिता को बचाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं हैं। पुलिस को जानकारी देते हुए बेटी सुप्रिया सुले ने बताया कि पिता को जान से मारने की धमकी एक वेबसाइट के जरिये दी गई है।
सुप्रिया सुले का कहना है कि उन्हें व्हाट्सएप पर शरद पवार के लिए धमकी मिली। उनकी बेटी ने कहा – मैं पुलिस के पास इंसाफ मांगने आई हूं। उनकी बेटी ने कहा – इस तरह की हरकतें और गंदी राजनीति बंद करें।