मुम्बई (महाराष्ट्र):- आरोपी मनोज साने द्वारा कथित तौर पर अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में आरोपी को नया नगर थाने लाया गया है। नया नगर थाने के वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। मृतक की बहन भी थाने आई है। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक फ्लैट से एक महिला टुकड़ों में मिली लाश के बाद आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ठाणे के मीरा भायंदर इलाके में एक इमारत के 7वें फ्लोर पर एक फ्लैट में 36-वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ था जिसके कई टुकड़े किए गए थे और इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कहा है कि उसकी लिव इन पार्टनर सरस्वती ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। उसके आत्महत्या करने के बाद उसे लगातार ये डर सता रहा था कि अब इस मामले में पुलिस उसी पर ही केस दर्ज करेगी।इसी कारण उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2008 में उसे पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है तब से वह दवा पर है। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि बहुत समय पहले एक दुर्घटना में साने बुरी तरह घायल हो गया था उस दौरान संक्रमित ब्लड के उपयोग के कारण उसे यह बीमारी हुई है।
पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था आरोपी वहीं पड़ोसियों ने बताया कि पीड़िता सरस्वती वैद्य, मनोज साने (56) नामक व्यक्ति के साथ ‘लिव-इन’ में रहती थी। उसने बताया कि ये दोनों पिछले तीन साल से इस फ्लैट में रह रहे थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था और उसने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। नया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय निवासियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी थी।
दरवाजा तोड़ा तो दंग रह गए पुलिस एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पड़ोसी के अनुसार बुधवार को साने के फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि बदबू के बारे में पड़ोसी द्वारा पूछे जाने पर साने घबरा गया। अधिकारी ने बताया कि साने फिर एक काला बोरा लेकर बाहर निकला और पड़ोसी से कहा कि वह रात 10.30 बजे तक वापस आ जायेगा। उन्होंने बताया कि हालांकि पड़ोसियों को लगा कि कुछ गड़बड़ है और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि साने फ्लैट में था और उसमें दुर्गंध आ रही थी।
3 दिनों से लगा रहा था शव को ठिकाने पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि ये दोनों ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखते थे और उन्होंने उन्हें कभी लड़ते हुए भी नहीं देखा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभवत: साने ने चार जून को वैद्य की हत्या कर दी थी और वह शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था।
मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस के डीसीपी-जोन (प्रथम) जयंत बाजबले ने कहा कि शरीर के अंगों के नमूने मुंबई के जेजे अस्पताल में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114