मिर्जापुर से आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि थाना चुनार क्षेत्रातर्गत ग्राम नवीबरी दयालपुर में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई तो मृतक की पहचान मोहम्मद मजीद पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी दयालपुर नवाबारी उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई। मृतक मां मार्का ईंट भट्ठे पर मुनीम का कार्य करता था। थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर तथा परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया है। नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई।
भट्ठा मुनीम की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई है। मृतक के पुत्र ने 2 के खिलाफ दर्ज कराई है। नामजद रिपोर्ट चुनार कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर (दयालपुर) गांव में बुधवार की रात की है जिसमें 60 वर्षीय भट्ठा मुनीम मजीद पुत्र शरीफ की चेहरा बुरी तरह कूच कर हत्या की दी गई। जब हत्या हुई उस समय मृतक ईंट भट्ठे से अपने घर खाना खाने के लिए जा रहा था।
मिर्जापुर में ईंट भट्ठा मुनीम की हत्या, बदमाशों ने ईंट से कूचकर की वारदात
घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के महमदपुर (दयालपुर) गांव की है। यहां ईंट-भट्ठे के मुनीम की बदमाशों ने की हत्या। मुनीम का चेहरा बदमाशों ने ईंट से कूच दिया था।