रायपुर (छत्तीसगढ़ ):- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह आगजनी होने की खबर सामने आई है। राजधानी के गोल बाजार थाना क्षेत्र स्थित लालगंगा सिटी मार्ट के पीएनबी बैंक में भीषण आग लग गई है। बैंक के दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। वहीं मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लालगंगा बाजार के एक वाणिज्यिक परिसर में आग लगी। जानकारी के मुताबिक 6 से 7 दुकानें इस आग की चपेट में आ गई है। वहीं बाहर रखी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। पीएनबी का एटीएम और बैंक पूरी तरह जल गया। एटीएम के सामने ई-व्हीकल का शो रूम है और कांपलेक्स में ऊपर फाइनेंस कंपनी हैं।
गोले बाजार SHO योगेश कश्यप ने बताया, “लालगंगा मार्केट में सुबह सवा नौ बजे आग की सूचना मिली। तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पास के इलेक्ट्रॉनिक दुकान, एटीएम में भी आग लगी थी, उसे बुझा दिया गया है। पंजाब नेशनल बैंक की आग को बुझाया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”