Dastak Hindustan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय फंड ट्रांसफर कार्यक्रम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोपाल में की बैठक

भोपाल (मध्य प्रदेश):- राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” के राज्य स्तरीय फंड ट्रांसफर कार्यक्रम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोपाल में बैठक की। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को सीएम शिवराज बहनों के खाते में एक हजार रुपये की राशि का अंतरण करेंगे। इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर के ग्रेरीसन ग्राउंड में शाम 6 बजे से होगा। वहीं, जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 26 हजार 959 आवेदन अपात्र पाए गए हैं। स्वीकृति-पत्रों का वितरण सात जून तक किया जायेगा। साथ ही प्रदेश में आठ जून को विशेष ग्राम सभाएं होगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित बैठक व्यवस्था और पेयजल प्रबंध सुनिश्चित करें। ग्रामों और वार्डों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि एक से 7 जून की अवधि में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया है। सीएम ने बैठक में बहनों को बांटे स्वीकृति पत्रों की जानकारी प्राप्त की। इस कार्य में श्रेष्ठ कार्य के लिए आगर मालवा, हरदा और निवाड़ी के प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों को बधाई भी दी।

राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *