Dastak Hindustan

लखनऊ में संजीव जीवा हत्या मामले में छह पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):–  लखनऊ में संजीव जीवा हत्याकांड के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में 6 पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।बुधवार को सिविल कोर्ट में पेशी पर आए संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एसआईटी की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया  है। वहीं हत्यारोपी शूटर विजय यादव अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है उसे भारी सुरक्षा के साथ लखनऊ जेल भेजा गया। सीजेएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

6 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया

लखनऊ पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मु. आरक्षी सुनील दुबे, मु. आरक्षी मोहम्मद खालिद, मु. आरक्षी अनिल सिंह, मु. आरक्षी सुनील श्रीवास्तव, आरक्षी धर्मेन्द्र और महिला आरक्षी निधी देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।पुलिस की ओर से बताया कि पुराना हाईकोर्ट परिसर में जनता व अधिवक्तागण के प्रवेश गेटों पर सम्यक तरीके से चेकिंग व फ्रिस्किंग न करने के कारण न्यायालय परिसर में असलहे से फायरिंग कर विचाराधीन कैदी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या की गई थी।

वहां पर बैठे कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए थे। इसलिए इस घटना व कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरते जाने पर 6 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक जीवा को 6 गोलियां मारी गई थी। जीवा को लगी सभी गोलियां आर-पार हो गई थी। सभी गोलियां पीठ पर बाईं तरफ मारी गईं थी जो सीने और पेट की तरफ से पार निकल गईं थी।  सभी गोलियां पीठ के बाई तरफ आसपास ही लगी हैं। इनमें से चार गोलियां उनके सीने में लगी। बाकी दो गोलियां उनके सीने के नीचे लगीं। संजीव जीवा की मैग्नम अल्फा रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या की गई थी।

हादसे से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *