आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर(उत्तर प्रदेश):- 08 जून 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र एवं एम0एस0ए0एम0ई0 नीति 2017 के तहत वित्तीय प्रोत्साहन हेतु एन0ओ0सी0 प्रदान करने व जनपद भदोही में सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु जमीन चिन्हाकन के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा हेतु आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक संपूर्ण की गई।
अटल आवासी विद्यालय सोनभद्र के तहत मुख्य विकास अधिकारी को प्रवेश परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया तथा शेष जनपदों में भी मुुख्य विकास अधिकारी के स्तर से प्रवेश परीक्षा हेतु कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बोर्ड द्वारा उपलब्ध करायी गयी मानक संचालन प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा हेतु मुद्रित प्रश्पनपत्र को परीक्षा केन्द्रो पर उपलब्ध कराये जाने पात्र अभ्यर्थियो को प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण आदि के सम्बन्ध में बैठक की गयी।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा जनपद मीरजापुर के एम0एस0ए0एम0ई0 नीति-2017 के तहत मे0 मां महामाया एलाय प्राइवेट लिमिटेड चुनार को जी0एस0टी0 में एन0ओ0सी0 जारी करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर एन0ओ0सी0 जारी की गयी।
भेदाही में सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु जमीन की उपलब्धतता के सम्बन्ध में बैठक कर भूमि चिन्हाकन हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए । बैठक में उप श्रमायुक्त पंकज राणा, संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।