कोलकाता (पश्चिम बंगाल) :- पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है।
राज्य चुनाव आयुक्त ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जून है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून है।
चुनाव में केंद्रीय बसों की तैनाती पर चुप्पी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा इस सवाल का जवाब देने से बचते रहे कि क्या पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में होंगे या नहीं। बताया गया है कि विपक्षी दल केंद्रीय बलों की निगरानी में चुनावों की मांग कर रहे थे ।
चुनाव में ये तारीखें हैं अहम
राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने बताया कि ग्राम सभाओं के लिए चुनाव एक ही दिन में होंगे। चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून होगी। इसके बाद वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं।
Source ANI