Dastak Hindustan

मध्य प्रदेश में बोरवेल में गिरी 2.5 साल की बच्ची की हुई मौत, की गई कार्यवाही की मांग

भोपाल ( मध्य प्रदेश) :- मध्यप्रदेश के सीहोर में बोरवेल में फंसी ढाई साल की मासूम सृष्टि को निकालने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू के 53 घंटे बाद सफलता मिली। लेकिन सृष्टि जिंदगी से जंग हार गई। अहमदाबाद की टीम जब निराश हो गई तो एक बार फिर राड में हुक में फसाकर बोरवेल से बाहर निकाला जा सका।

अधिकारियों ने बिना देरी किए सृष्टि को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने बताया कि सृष्टि के दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। डेड बॉडी को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया। इधर मौत की खबर सुनते ही सृष्टि के माता-पिता की आस टूटने से माहौल गमगीन हो गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा बोरवेल खुला छोड़ने  वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 1.15 बजे जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मुगावली में खेत पर लगे बोरबेल में राहुल कुशवाह की ढाई वर्षीय बेटी सृष्टि खेलते समय उसमें गिर गई थी। मासूम सृष्टि पड़ोसी गोपाल कुशवाह के खुले पड़े बोर में गिरी थी। जिसे निकालने के लिए बीते दो दिनों से रेस्क्यू किया जा रहा था।

एसडीआरएफ एनडीआरएफ सेना के जवान लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए थे। वहीं गुरुवार को सुबह यहां पर प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर अहमदाबाद की रोबोटिक टीम पहुंची। जिन्होंने यहां बोरबेल में एक डिवाइस उतारा जिससे बच्ची की लोकेशन पता लगाने के प्रयास किया लेकिन बोर में कीचड और पानी के कारण सही डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया।

हादसे से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *