लुधियाना (पंजाब):- लुधियाना कोर्ट परिसर के पास माल गोदाम की सफाई के दौरान कम तीव्रता का धमाका हुआ। कचरे में आग लगने से एक कांच की बोतल में विस्फोट हो गया। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। कोर्ट परिसर के पास माल गोदाम की सफाई के दौरान धमाका हो गया। लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कचरे में आग लगने से विस्फोट हुआ था।
धमाके से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस व्यक्ति के पैर में धमाके की वजह से कांच के टुकड़े उसके पैर में लगे थे। धमाके की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस घटना में और किसी भी तरह से किसी के हताहत या चोटिल होने की खबर नहीं है।
सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मी अकसर कूड़े को आग लगा देते हैं। ऐसा ही आज किया गया। जब कूड़े को आग लगाई गई तो उसमें कांच की बोतल थी, जो तापमान ज्यादा होने कारण फट गई और धमाका हो गया। इसमें सफाई कर्मी के पांव पर कांच लगा।