मुम्बई (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र के ठाणे में 32 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में उसके साथ लिव-इन में रह रहे 56 वर्षीय आरोपी मनोज साने को मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया गया। मनोज साने लिव इन पार्टनर सरस्वती के शव के टुकड़ों में बांटने के बाद उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था। फिर इन टुकड़ों को आवारा कुत्तों को खिला दिया करता था।
ऐसा कहा जा रहा है कि ऐसा वह इसलिए करता था कि उबालने से घर से बदबू नहीं आए और कुत्तों को खिलाने से किसी को सरस्वती की हत्या का पता नहीं नहीं चलेगा।
पुलिस मौके पर पहुंची तो इस बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में बुधवार देर रात तक केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। आरोपी ने कटर से शवों के टुकड़े किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपराध से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें