Dastak Hindustan

कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद शहर में धारा 144 लागू , इंटरनेट बंद

कोल्हापुर (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस एक्शन जारी है। यहां पर पुलिस ने कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से 2 नाबालिग हैं। हाल की हुई घटना को लेकर कोई अफवाह नहीं फैल पाए इसके लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट बैन कर दिया है और धारा 144 भी लागू कर दी है।

एक युवक ने औरंगजेब को लेकर व्हाट्सएप स्टेटस शेयर किया था। स्टेटस शेयर होने के बाद हिन्दू संगठन की तरफ से पुलिस में इसकी शिकायत की गई थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले को लेकर दो गुटों के बीच भयानक नारेबाजी और पत्थरबाजी भी की गई। देखते ही देखते छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर भयानक हिंसा का माहौल हो गया। स्थिति बेकाबू होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया।कोल्हापुर पुलिस के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है।

कोल्हापुर की जनता इसमें शामिल नहीं थी। मुझे जानकारी है कि स्थिति खराब करने के लिए कोल्हापुर के बाहर से लोग लाए गए थे। राज्य के गृह मंत्री से मेरा आह्वान है कि अगर आपके पास इंटेलिजेंस नहीं है तो आप हमसे जानकारी ले लीजिए…आप हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी शहर में किसी की फोटा कार्यक्रम में उछाल दिया तो आपका हिंदुत्व खतरे में आ गया। कोल्हापुर हिंसा पर सांसद संजय राउत ने ये बात कही है।

हिंसा और प्रदर्शन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *