नई दिल्ली :- वित्तीय वर्ष में आम आदमी को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है। इस वर्ष ब्याज की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। मौजूदा वित्त वर्ष में आरबीआई एमपीसी ने ब्याज दरों में लगातार दूसरी बार कोई इजाफा नहीं किया है। आरबीआई गर्वनर ने ऐलान करते हुए कहा कि इस बार भी ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं जा रही है।
मई 2022 से फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। वहीं महंगाई दर भी 5 फीसदी से नीचे आ चुकी है। जीडीपी के आंकड़ें जो हालिया समय में देखने को मिले हैं वो उम्मीद से बेहतर दिखे हैं। साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में प्रोडक्शन कट के ऐलान के बावजूद भी 75 से 77 डॉलर प्रति बैरल के आसपास झूल रहे हैं। इससे पहले अप्रैल के महीने में भी ब्याज दरों में कोई इजाफा नहीं किया था। आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी फरवरी के महीने में हुई थी। तब आरबीआई ने 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।
महंगाई दर 5 फीसदी घटी
मौजूदा समय में महंगाई दर 5 फीसदी से नीचे है। अप्रैल के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। रिटेल इंफ्लेशन रेट अप्रैल के महीने में 4.70 फीसदी देखने को मिली थी। जबकि मार्च के महीने में यही दर 5.6 फीसदी के आसपास थी। मतलब साफ है दो महीने में महंगाई के आंकड़ें टॉलरेस लेवल से नीचे आए है। जिसके आसार मई में भी देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो यही कारण है कि आरबीआई इस बार महंगाई के आंकड़ें के अनुमान को कम कर सकती है। वैसे आरबीआई की नजरें मानसून और अलनीनो पर भी रहेगी। क्योंकि इन दोनों कारणों की वजह से आने वाले दिनों में महंगाई में इजाफा देखने को मिल सकता है।
जीडीपी के आंकड़ें हो सकते हैं अपडेट
वहीं दूसरी ओर जीडीपी के आंकड़ों को भी अपडेट किया जा सकता है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के आंकड़ें काफी बेहतर देखने को मिले थे। जबकि पूरे वित्त वर्ष के रियल जीडीपी के आंकड़ें भी उम्मीद से ज्यादा थे। ऐसे में आरबीआई मौजूदा वित्त वर्ष के आंकड़ों को अपग्रेड कर सकती है। वैसे विश्व बैंक के हालिया अनुमान ने आरबीआई को थोड़ा चिंतित जरूर किया है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114