लखनऊ सीपी के आदेश पर काम कर रहे पीजीआई इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश शुक्ला को मिली सफलता बीती 14 अगस्त को एल्डिको कालोनी में घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर हुए लूटकांड का हुआ खुलासाशातिर लुटेरों सुफियान और जानू खान को दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन व एडीसीपी ईस्ट सैय्यद कासिम आब्दी के निर्देशन में पीजीआई पुलिस को मिली सफलताACP कैंट डा अर्चना सिंह व पीजीआई इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में एल्डिको चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने आरोपीत को दबोच कर भेजा सलाखो के पीछे।