गुरुग्राम. साइबर सिटी में अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब डीजल ऑटो को हटा इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या बढ़ाई जा रही है. गुरुग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को 600 इलेक्ट्रिक रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह सभी गोल्फ कोर्स रोड और एमजी रोड पर चलाए जाएंगे. जहां पूरी तरह से डीजल ऑटो पर प्रतिबंध रहेगा.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार की तरफ से गुरुग्राम में ई-रिक्शा की पहल की गई है. ज्यादा से ज्यादा वाहन इलेक्ट्रॉनिक हों, जिससे शहर प्रदूषण मुक्त हो सके. इसी क्रम में सीएम ने 600 ई रिक्शा और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई. अब इनके लिए गोल्फ कोर्स रोड और एमजी रोड पर स्टैंड भी बनया गया है. इतना ही नही इन रिक्शा चार्जिंग के पॉइंट्स भी स्टैंड पर ही दिए गए हैं. एक ई रिक्शा एक बार चार्ज होने पर करीब 120 किलोमीटर चलेगा.
12 हजार होंगे ई रिक्शा
इस कार्यक्रम को परिवर्तन का नाम दिया गया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी यह कहा बदलते हुए माहौल के बीच परिवर्तन करना बहुत जरूरी है और परिवर्तन ही बदलाव लाता है. इसी के साथ लगातार जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है ,उसमें हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और वाहनों से बढ़ता हुआ प्रदूषण काफी चिंताजनक है, जिसको लेकर गुरुग्राम नगर निगम के सहयोग से यह सभी ई रिक्शा चलाए जा रहे हैं. जो कि पूरे शहर में अगले कुछ महीनों में 12 हजार ई रिक्शा चलाने का लक्ष्य भी रखा गया है.
सीएम ने कहा कि गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए यह एक अच्छी पहल है और इसी तरह से ज्यादा से ज्यादा वाहन इलेक्ट्रॉनिक होंगे तो निश्चित तौर पर बढ़ते हुए प्रदूषण पर नकेल कसी जा सकती है. कम्पनी ने ऑटो चला कर रोजगार के अवसर भी पैदा किए है. अब डीजल के लिए लाइन में भी नही लगना पड़ेगा. एक बार बैटरी चार्ज कर 120 किलो मीटर तक चलेगा. इससे काफी बचत होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.