टोरंटो. भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों का इंतजार और कुछ दिनों के लिए बढ़ गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus cases in India) के बढ़ते मामलों के बीच कनाडा ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स (Passenger Flights) पर लगे बैन को 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. सबसे पहले 22 अप्रैल को कनाडा ने यह बैन लगाया था, जिसे कई बार बढ़ाया गया है. हालांकि, यह बैन कार्गो फ्लाइट या मेडिकल ट्रांसफर्स पर लागू नहीं होगा.
फेडरल ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने सोमवार को एक बयान में ये जानकारी दी है. ये पांचवीं बार है जब प्रतिबंध को बढ़ाया गया है. इससे पहले पिछले महीने 19 जुलाई को कनाडा सरकार ने प्रतिबंध को 21 अगस्त तक आगे बढ़ाते हुए कहा था कि प्रतिबंध को सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह पर बढ़ाया गया है.
कोरोना के ग्राफ में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में आए 28204 नए केस, 373 की हुई मौत
कनाडा सरकार ने कहा था कि इनडायरेक्ट रूट के माध्यम से भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए तीसरे देश के प्री डिपार्चर कोविड -19 टेस्ट पहले की तरह जरूरी है. कनाडा के लिए डिपार्चर के दूसरे पॉइंट पर जुड़ने वाले भारत के यात्रियों को कनाडा के लिए अपनी यात्रा जारी रखने से पहले एक जरूरी प्री डिपार्चर कोविड निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट की करानी होगी.
इसके अलावा कनाडा सरकार ने कहा था कि अगर देश में कोरोना की स्थिति ठीक रही तो वो 7 सितंबर से अपनी सीमाओं को किसी भी पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए खोल देगा, जिन्होंने कनाडा में प्रवेश करने से कम से कम 14 दिन पहले कनाडा-स्वीकृत वैक्सीन की सरकार के साथ टीकाकरण का कोर्स पूरा कर लिया है और जो विशिष्ट प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करें.
भारत में कोरोना के कितने केस?
करीब पांच महीनों बाद भारत में सबसे कम कोरोना मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में 28,208 नए कोरोना केस आए और 373 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 15 मार्च को 24,492 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,511 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 13,680 एक्टिव केस कम हो गए.
दुनिया में अब तक 20.4 करोड़ संक्रमित
दुनिया में अब तक कुल 20.4 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 18.3 करोड़ लोग ठीक हुए, जबकि 43.15 लाख लोगों की इस बीमारी के चलते जान गई है. फिलहाल 1.65 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 99,243 लोगों की हालत गंभीर है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.