बिहार: जहरीली शराब से अब तक 42 लोगों की मृत्यु हुई है और यह औपचारिक आंकड़ा है। यह आंकड़ा जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है। मामले में अभी विभागीय जांच की रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने भारी मात्रा में पालीगंज के विक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावां स्थित गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।सर्कल इंस्पेक्टर महेश कुमार ने कहा, “एक कार में शराब बरामद हुई थी जिसके बाद पता चला कि यह गाड़ी एक गोदाम से शराब लेकर जा रही थी।
“तफ्तीश के बाद हमने गोदाम से 8,000 लीटर शराब ज़ब्त की है। गोदाम राजकुमार शर्मा नामक व्यक्ति की है जिसे सुड्डू यादव नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था। अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। शराब अपराध के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर नियम 193 के तहत लोकसभा में चर्चा पर कल जवाब देंगे।