नई दिल्ली :- गिरिडीह SDPO अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया गया है। उनके खिलाफ विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।हरिंदर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। यह प्राथमिकी आयकर विभाग के सहायक निदेशक इंद्रजीत रविदास ने दर्ज करवाई है(income tax department filed fir ) कांड मुफस्सिल थाना में अंकित किया गया है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच आरम्भ कर दिया है। मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी की पुष्टि भी की है।मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया के घर और फैक्ट्री से बुधवार की देर रात नगद बरामद होने के साथ बड़े पैमाने पर जमीन खरीद बिक्री के कई दस्तावेज मिलने की बात सामने आई है। हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियो ने इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नही की है। लेकिन कार्रवाई में शामिल आयकर विभाग के एक अधिकारी ने इसके संकेत दिए है कि मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया के आवास से नगद बरामद होने के साथ जमीन खरीद बिक्री से जुड़े कई डॉक्यूमेंट मिले हैं। लिहाजा, जमीन खरीद बिक्री के डॉक्यूमेंट और नगद मिलने के बाद आयकर विभाग की कार्रवाई और तेज हो चुकी है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114