सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय और वर्तमान में अनवरत प्रतिदिन 4 से 5 शिक्षामित्रों की हो रही मौतों से शिक्षा मित्र संघ आहत है सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार 25 दिसंबर 2022 के पहले यदि माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री व सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिक्षामित्रों के हित में उचित निर्णय नहीं लिया गया तो 25 दिसंबर के बाद शिक्षा मित्र संघ एक लंबी लकीर खींचने के लिए तैयार है।
इस प्रकार से शिक्षामित्रों के मौत का तमाशा नहीं देखा जाएगा पिछले 7 वर्षों से शिक्षा मित्रों को केवल आश्वासन ही मिल रहा है और किसी भी प्रकार की राहत सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है।।
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री/भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस से आंदोलन का आगाज हो जाएगा।।
25 दिसंबर को सभी ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा ब्लॉक के शिक्षामित्रों को बुलाकर के ब्लाक पर बैठक करके शिक्षामित्रों को जगाने का काम किया जाएगा।।
2 जनवरी को जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा ।
11और 12जनवरी को प्रांतीय स्तर पर एक वृहद शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाओ रैली किया जाएगा आप सभी शिक्षामित्र भाइयों बहनों प्रांतीय मंडलीय व जनपदीय ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों से अनुरोध है कि आज से इस मुहिम में लग जाइए कार्यक्रम को भारी तादात में उपस्थित होकर सफल बनाएं।