Dastak Hindustan

फिरोजाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर की गई हत्या, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने की हो रही मांग

हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस: राकेश शरण

 सोनभद्र। फिरोजाबाद जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शंकर दुबे कल सुबह 8 बजे अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने रोष व्यक्त करते हुए घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कारवाई करने की मांग की है। श्री मिश्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आये दिन अधिवक्ताओ की हत्या से अधिवक्ता समाज खौफ में है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ब्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अधिवक्ता साथियो की सुरक्षा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है । बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्त साथी शिव शंकर दुबे की दिन दहाड़े हत्या से ना केवल फिरोजाबाद जनपद में बल्कि पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में अत्यधिक आक्रोश ब्याप्त है। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख जल्द से जल्द इस मामले में प्रभावी कारवाई करने एवम एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू करने व अधिवक्ताओ को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाईसेंस देने की माँग की है जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा है कि यदि आप द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और शिव शंकर दुबे के हत्यारों को 72 घण्टे के अंदर गिरफ्तार नही किया गया तो सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ सहित पूरे प्रदेश के अधिवक्ता प्रदेश ब्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *