देहरादून :- उत्तराखंड के देहरादून में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ प्रिंसिपल इन टीचर्स के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।
देहरादून में ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ प्रिंसिपल एंड टीचर्स’ कार्यक्रम में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के अंदर आत्म साक्षात्कार बहुत जरूरी है और इसे जगाने का काम आप सब लोग करेंगे। नए परिवर्तन, शोध, अनुसंधान से परिचित कराने का काम आपके माध्यम से संभव होगा।इस दो दिवसीय चिंतन से जो अमृत निकलेगा, वो हमारे नौनिहालों के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा…. शिक्षा ही हमारे पास पूंजी है, जिसे जितना बांटा जाए वो कम है।किसी भी विद्यार्थी के अंदर आत्म साक्षात्कार बहुत जरूरी है और इसे जगाने का काम आप सब लोग करेंगे। नए परिवर्तन, शोध, अनुसंधान से परिचित कराने का काम आपके माध्यम से संभव होगा।