गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में गायों को चारा खिलाया।उन्होंने मंदिर की गोशाला में कई गाय को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया। वह गोशाला में कुछ समय तक रहे तथा वहां सभी गायों को देखते-पुचकारते बाहर निकले।सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। इस दौरान वे मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर की गौशाला से सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सीएम योगी गायों को चारा और गुड़ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कोई पहला मौका नहीं है। सीएम योगी अकसर गोरखनाथ मंदिर जाते हैं तो वे गौशाला में गायों को खिलाते हुए नजर आते हैं।